पीलीभीत: हाईटेंशन लाइन की चपेट आए रिक्शा चालक की मौत, मचा कोहराम
बकरियों के लिए पेड़ पर चढ़कर तोड़ रहा था पत्ते, पूरनपुर थाना क्षेत्र में घटित हुई घटना
पूरनपुर, अमृत विचार। बकरियों के लिए पेड़ पर चढ़कर पत्ता तोड़ रहा युवक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन आनन-फानन में उसको लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को बगैर सूचना दिए परिजन शव घर लेकर रवाना हो गए। घटना को लेकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
नगर के मोहल्ला हबीबगंज गौटिया निवासी वाहिद पुत्र अहमद हुसैन (23) वर्ष ई-रिक्शा चला कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। शुक्रवार की सुबह युवक ई-रिक्शा से सवारियां छोड़ने के लिए बड़ी नहर के पास गया था। युवक सवारियों को ई-रिक्शा से उतारकर बकरियों के लिए पेड़ पर चढ़कर पत्ते तोड़ रहा था।
इसी दौरान पेड़ से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में युवक आ गया। बिजली का करंट लगने से युवक नीचे गिर गया। इससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना को लेकर खलबली मच गई। रास्ते से गुजर रहे लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई। क्षेत्रीय लोगों ने मृतक के परिजनों को सूचना दी।
सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में युवक को उपचार के लिए नगर के समुदाय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। इस पर परिजनों में चीत्कार मच गई। फिलहाल, परिजन पोस्टमार्टम कराने से इनकार करते हुए पुलिस को सूचना दिए बगैर ही मृतक का शव लेकर घर चले गए। घटना को लेकर परिजनों में मातम सा छा गया।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: दलित महिला से मारपीट और छेड़छाड़ के अभियुक्त को 6 महीने की सजा
