बरेली: टीबी वार्ड में व्यवस्थाएं बदहाल, मरीजों को इलाज का इंतजार

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

जिला अस्पताल में बने टीबी वार्ड में अव्यवस्थाओं का अंबार, 24 घंटे में एक बार डॉक्टर देखने आ रहे मरीज

बरेली, अमृत विचार। देश को 2030 तक टीबी मुक्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन जिला अस्पताल में टीबी मरीजों को इलाज और सुविधाएं देने में लापरवाही बरती जा रही है। जिला अस्पताल के बर्न वार्ड के निकट बने टीबी वार्ड में अव्यवस्थाओं का अंबार है। यहां न तो समय पर मरीजों को दवा मिल रही है और न वार्ड में सफाई हो रही है। वार्ड में लगी टाइल्स उखड़ने लगी हैं। हैरत की बात तो यह है कि यहां मरीजों के साथ ही तीमारदार उनके बेड पर बैठकर भोजन करते हैं, लेकिन उन्हें ऐसा करने से रोकने वाला कोई नहीं है।

वार्ड में संक्रमण फैलने का खतरा
वार्ड में प्रवेश करते ही बाहर ही मरीज और तीमारदार जमीन पर आराम करते नजर आ जाएंगे। वहीं, एमडीआर (मल्टी ड्रग रेजिस्टेंट) से ग्रसित मरीजों के साथ ही तीमारदार बिना मास्क लगाए बेखौफ भोजन कर रहे हैं। साथ ही जिस बेड पर मरीज लेटे हुए हैं। वहीं, पास में दवाएं बेतरतीब ढंग से रखी हुई हैं। स्टाफ की इस अनदेखी की वजह से वार्ड में आने वाले तीमारदारों में संक्रमण का खतरा बना हुआ है।

दोपहर हो गई लेकिन खाना तक नहीं मिला
यहां टीबी वार्ड में बिसौली निवासी बुजुर्ग मरीज भर्ती हैं। उनका कहना है कि सुबह से दोपहर हो गई लेकिन नाश्ता तो दूर खाना तक नहीं मिला। यही हाल दूसरे मरीजों का भी है। हालांकि डॉक्टर एक बार सुबह मरीज देखने आ रहे हैं लेकिन स्टाफ मनमानी करता है।

ये भी पढ़ें- बरेली: नामांकन में रुकेगा फर्जीवाड़ा, विद्यार्थियों की डिजिटल कुंडली होगी तैयार

संबंधित समाचार