रामपुर: दो जन्म प्रमाण-पत्र मामले में आजम, तजीन और अब्दुल्ला 20 को कोर्ट में होंगे पेश

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

रामपुर, अमृत विचार। स्वार से सपा विधायक अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में शुक्रवार को गवाह नरेंद्र त्यागी की गवाही पूरी। अब इस मामले में 20 जनवरी को आजम खां, डा. तजीन सहित तीनों को कोर्ट ने तलब किया है।
 गौरतलब है कि भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाणपत्र होने के मामले में गंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

इस मुकदमे में सपा नेता आजम खां और उनकी पत्नी डॉ. तजीन फात्मा भी आरोपी हैं। पुलिस इस मामले में तीनों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। इस मामले में आजम खां, डॉ. तजीन फात्मा और अब्दुल्ला जमानत पर चल रहे हैं। इस मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) में चल रही है।

सोमवार को आजम खां के अधिवक्ता ने गवाहों से जिरह करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिसको कोर्ट ने तीनों पर दो हजार का हर्जाना डालते हुए स्वीकार किया था। जिसमें विवेचक किशन अवतार से जिरह पूरी हो गई थी। गुरुवार को गवाह नरेंद्र त्यागी कोर्ट पहुंचे थे लेकिन गवाही पूरी नहीं हो सकी।

इस मामले में शुक्रवार को गवाही पूरी हो गई। अब 20 जनवरी को कोर्ट ने आजम, डा.तजीन और अब्दुल्ला को तलब किया है। अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी और वादी के अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने बताया कि विवेचक की  जिरह पूरी हो गई है। अब इस मामले में  20 जनवरी को सुनवाई होनी है।

यह भी पढ़ें- रामपुर: अब्दुल्ला के दो जन्म प्रमाण-पत्र मामले में विवेचक की हुई गवाही

संबंधित समाचार