यूपी के सरकारी अस्पतालों में राज्यकर्मियों को मिलेगा कैशलेस इलाज,आश्रितों को भी मिलेगी सुविधा

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार, लखनऊ । संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में यूपी के सरकारी कर्मचारियों और उनके आश्रित परिवारों को कैशलेस इलाज मिलेगा। यह सुविधा सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारियों ओर उनके आश्रित परिवार को भी मिलेगी,लेकिन इस सुविधा का लाभ लेने के लिए कर्मचारियों के पास स्टेट हेल्थ कार्ड होना जरूरी है। बताया जा रहा है कि कर्मचारियों को विभाग से स्टेट हेल्थ कार्ड मुहैया कराया जा रहा है।

दरअसल,पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना यूपी के सरकारी सेवकों, सेवानिवृत्त सरकारी सेवकों और उनके आश्रित परिवारों को सरकार की तरफ से जारी शासनादेश के तहत प्रदान की जा रही कैशलेस चिकित्सा सुविधा है। यह सुविधा यूपी में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) के तहत सूचीबद्ध सभी सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध होगी। इस योजना में उत्तर प्रदेश के सरकारी चिकित्सा संस्थानों,अस्पतालों में बिना किसी वित्तीय सीमा के कैशलेस इलाज शुरू किया जा रहा है ।

एसजीपीजीआई संस्थान के अस्पताल प्रशासन विभाग की तरफ से आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना (PDDURKCCY) पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, ताकि सभी हितधारकों (डॉक्टरों, रेजिडेंट्स, PRO-OPD, आरोग्य मित्र,दीनदयाल मित्र) को अपडेट किया जा सके। इस कार्यशाला का उद्देश्य इस जागरूकता सत्र के माध्यम से इस चिकित्सा योजना के कार्यान्वयन को सुविधाजनक बनाना था।

डॉ.राजेश हर्षवर्धन एचडी

एसजीपीजीआई स्थित अस्पताल प्रशासन विभाग के एचओडी और पीडीडीयूआरकेसीसीवाई के नोडल अधिकारी डॉ. आर. हर्षवर्धन ने बताया है कि यह सुविधा सभी सरकारी अस्पतालों में मिलेगी । उन्होंने बताया कि  सरकारी सेवकों को अस्पताल में जाकर अपना स्टेट हेल्थ कार्ड दिखाना है और सुविधा का लाभ उठाना है। 

यह भी पढ़ें : Lohia Institute : एनएमसी के औचक निरीक्षण में एक्टिव थे डा.अमित, रात को हो गई मौत

संबंधित समाचार