Lohia Institute : एनएमसी के औचक निरीक्षण में एक्टिव थे डा.अमित, रात को हो गई मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार,लखनऊ । डॉ.राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के चिकित्सक डॉ.अमित नायक का गुरुवार रात मौत हो गई। उनका शव संदिग्ध हालत में घर में मिला। शव के पास कई इंजेक्शन पड़े होने की बात भी सामने आई। पुलिस के शुरूआती जांच में मामला सुसाइड का बताया जा रहा है। मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगी ।

वहीं लोहिया संस्थान की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि गुरुवार को दिन में नेशनल मेडिकल कमीशन की टीम का औचक निरीक्षण हुआ था। उस दौरान डॉ.अमित ने सक्रिय भूमिका निभाई थी,लेकिन जब शाम को डॉ.अमित अपने इमरजेंसी ड्यूटी पर नहीं पहुंचे तो साथी चिकित्सकों को चिन्ता हुई। जानकारी के लिए चिकित्सक डॉ.अमित के मुंशी पुलिया स्थित घर पहुंचे जहां पर डॉ.अमित नायक मृत मिले। ऐसे में कई सवाल उठने लगे हैं। जिस चिकित्सक ने नेशनल मेडिकल कमीशन के निरीक्षण के दौरान सक्रिय भूमिका निभाई,उसकी अचानक शाम होते-होते मौत कैसे हो गई।

बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिनों से डॉ. अमित काफी शांत रहने लगे थे,लेकिन उनके शांत रहने की वजह का पता नहीं चल पाया है। हालांकि पुलिस इस मामले पर गंभीरता से जांच कर रही है। मौत के असली कारणों का पता जल्द ही चलने की बात बताई जा रही है। थाना गाजीपुर पुलिस की माने तो अमित के शव को दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला गया था। 

 डॉ.अमित नायक की उम्र 28 वर्ष बताई जा रही है। वह लोहिया संस्थान स्थित एनेस्थीसिया विभाग में एमडी पाठ्यक्रम में अध्ययनरत जूनियर रेजिडेंट थे ।

यह भी पढ़ें : Lohia Institute: लोहिया संस्थान के चिकित्सक अमित नायक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

संबंधित समाचार