Lohia Institute: लोहिया संस्थान के चिकित्सक अमित नायक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। राजधानी लखनऊ स्थित डॉ. राममनोहर लोहिया संस्थान (Lohia Institute) के डॉक्टर अमित नायक की संदिग्ध मौत, इंदिरानगर के मुंशी पुलिया  सेक्टर 14 स्थित घर में मिला शव। कमरे का  दरवाज़ा तोड़कर पुलिस ने निकाला शव, डॉक्टर के शव के पास पड़े मिले इंजेक्शन। इंजेक्शन के ओवरडोज से मौत की आशंका, पोस्टमॉर्टम से साफ होगी मौत की वजह। लोहिया संस्थान में सीनियर रेजिडेंट थे डॉ. अमित नायक।

Image 2023-01-13 at 11.35.37

ईएमओ डॉ. राहुल ने बताया कि अमित नायक एमबीबीएस एनेस्थीसिया पीजी प्रथम वर्ष (जेआर-1) के छात्र थे। अमित के घर में पिता के साथ ही बहन रिंकू नायक, अंजुला नायक व अनु नायक और भाई अभय नायक है। वह घर में छोटा था। अमित नायक के सीनियर डा. दीपक दीक्षित (जेआर-3) ने इमरजेंसी ड्यूटी के लिए अमित को करीब 6:30 बजे फोन लगाया तो फोन स्विच आफ था। इस पर उन्होंने कंसलटेंट इंचार्ज दीपक को इसकी जानकारी दी।

यह भी पढ़ें:-राहुल गांधी ने दिल्ली पहुंचकर दिवंगत समाजवादी नेता शरद यादव को दी श्रद्धांजलि

संबंधित समाचार