लखनऊ: ज्वैलरी शोरूम के सेल्स मैनेजर ने चुराए कीमती आभूषण 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

गाजीपुर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

लखनऊ, अमृत विचार। गाजीपुर थानाक्षेत्र अन्तर्गत एक ज्वैलरी शोरूम के सेल्स मैनेजर ने कीमती आभूषण पार कर दिए। गिनती के दौरान आभूषणों की संख्या कम मिली। इसके बाद शोरूम मालिक ने सेल्स मैनेजर से पूछताछ की तो वह इधर-उधर की बातें करने लगा। संदेह होने पर ज्वैलरी शोरूम के मालिक ने सेल्समैनेजर के खिलाफ गाजीपुर कोतवाली में अमातन में खयानत का मुकदमा दर्ज करवाया है। 

गाजीपुर थानाक्षेत्र अन्तर्गत इंदिरानगर निवासी मंयक गर्ग के मुताबिक, भूतनाथ मार्केट में उनका अग्रवाल ज्वैलर्स एंड जेम्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से प्रतिष्ठान है। उनके शोरूम में तालकटोरा थानाक्षेत्र के आलमनगर का रहने वाला  प्रशांत रस्तोगी बीते साल सालों से काम करता है। वह उनके  प्रतिष्ठान में सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत है। उन्होंने प्रशांत पर कीमती आभूषणों की देखरेख और ब्रिकी का ब्यौरा बनाने की जिम्मेदारी सौंपी थी। 

उन्होने बताया कि बीते 23 दिसम्बर को शोरुम बंद करते वक्त बचे स्टॉक का वजन करने के लिए प्रशांत को कहा था। इस दौरान प्रशांत ने जल्दी घर जाने का हवाला देते हुए अगले दिन आभूषणों को वजह करने की बात कही थी। अगले दिन शोरुम मालिक ने प्रशांत को कॉल कर आभूषणों को वजन करने का आदेश दिया तब प्रशांत ने कहा कि वह अपने साले के साथ वृंदावन आया है। 

आरोप है कि सेल्ममैनजर शोरूम मालिक को कई दिनों तक टहलता रहा। तभी शोरूम मालिक को प्रशांत की नियत पर शक हुआ ता उसने आभूषणों की तौल कराई। जिसमें गहनों का वजन कम मिला। इसके बाद शोरूम मालिक ने वहीखाता चेक तो तौल किए आभूषणों में 579 ग्राम सोना कम मिला। इसके बाद शोरूम मालिक ने सेल्स मैनेजर से पूछताछ की तो वह इधर-उधर की बातें करने लगा। इसके बाद शोरूम मालिक ने सेल्म मैनेजर के खिलाफ गाजीपुर कोतवाली में तहरीर देते हुए अमातन में खयानत का मुकदमा दर्ज करवाया है। गाजीपुर थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है। सेल्स मैनेजर की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।

ये भी पढ़ें -बहराइच: धोखाधड़ी से जमीन हथियाने के मामले में 5 लोगों पर केस दर्ज  

संबंधित समाचार