बहराइच: धोखाधड़ी से जमीन हथियाने के मामले में 5 लोगों पर केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

डीएम के आदेश पर हुई कार्रवाई 

बहराइच, अमृत विचार। पयागपुर तहसील क्षेत्र के अलग-अलग मामलों में जमीन खरीदने वालों ने जमीन का बैनामा तो करवा लिया लेकिन जमीन खरीदने के एवज में तय रकम अदा नहीं की। दोनों पीड़ितों ने इस मामले में जिलाधिकारी से समाधान दिवस में गुहार लगाई थी। डीएम ने जांच कराया तो मामला सही निकला। इस पर जिलाधिकारी के आदेश पर पयागपुर थाने में 5 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। 

जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने बताया कि 7 जनवरी शनिवार को तहसील पयागपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील पयागपुर के ग्राम रामपुर निवासी सरजू पुत्र जगदीश ने प्रार्थना-पत्र दिया था कि उसका भाई रामराज मंदबुद्धि है, जिसको ग्राम जिगनिया महिपाल सिंह निवासी विपक्षी सुरेश मौर्य 2 नवम्बर को अपने साथ दवा, इलाज के बहाने पयागपुर ले गए और वहीं अपनी पत्नी उर्मिला के नाम मंदबुद्धि भाई की ज़मीन का बैनामा करा लिया। यह भी अफवाह फैलाई कि जमीन खरीदने के एवज में  04 लाख की धनराशि रामराज के खाते में जमा कर दिया है।जबकि कोई भी पैसा खाते में जमा नहीं किया गया है। 

इसके अलावा ग्राम मल्लव ऐलो निवासी जैतूना पत्नी स्व. बरकत अली ने बताया कि उसने 21 जून 2022 को गांव के लल्लन व भूपेन्द्र के कहने पर ग्राम हटवा गोपाल स्थित रक्बा 0.930 हेक्टेयर जमीन का बैनामा करिया के नाम किया था। जमीन बैनामा करने के एवज में उसे 4.40 लाख रुपए मिलने थे लेकिन विपक्षियों ने पैसा नहीं दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि दोनों मामलों की जांच सहायक महानिरीक्षक निबन्धन एवं अग्रणी ज़िला प्रबन्धक से करायी गयी। जांच में जमीन के खरीदारों द्वारा धोखाधड़ी कर पैसा हड़पने की पुष्टि हुई है। पयागपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक  राजकुमार पांडेय ने बताया कि दोनों मामलों में 5 लोगों को नामजद करते हुए केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी फरार है उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।

ये भी पढ़ें - हरदोई में सास और ननद के साथ मिल पत्नी ने शराबी पति को जमकर पीटा - देखें Video  

संबंधित समाचार