हरदोई में सास और ननद के साथ मिल पत्नी ने शराबी पति को जमकर पीटा - देखें Video
कछौना/ हरदोई, अमृत विचार। यूं तो शराब के नशे में आये दिन नशेड़ी अजीब हरकतें करते देखे जा सकते हैं, लेकिन पत्नी द्वारा सरेआम पिटते शराबी युवक को कम देखा होगा। क्षेत्र के गांव भानपुर निवासी अमित अवस्थी बालामऊ रेलवेगंज में किराए पर रहता है। युवक निजी दुकान पर नौकरी करता है। पीड़ित पत्नी ने बताया कि दुकान की साड़ी सैलरी वो शराब में उड़ा देता है। घरवाले उसकी इस हरकत से आजिज आ चुके हैं।
पत्नी शिखा अवस्थी ने कहा कि आखिर उसने पति को सबक सिखाने की ठान ली और सास व ननद के साथ मिलकर सरेआम जमकर डंडों से पिटाई कर दी। आसपास के राहगीर व दुकानदार देखते रहे। दुकानदारों का कहना है कि यह तो आये दिन पत्नी से पिटता रहता है। कई बार परिवार के लोगो ने थाने में बन्द कराया लेकिन कोई सुधार न होने पर घरवालों ने सबक सिखाने की ठान कर पिटाई की है। इस पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि अमृत विचार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
हरदोई में सास और ननद के साथ मिल पत्नी ने शराबी पति को जमकर पीटा - देखें Video pic.twitter.com/8oJSsJpYmn
— Amrit Vichar (@AmritVichar) January 13, 2023
ये भी पढ़ें -Lohia Institute : एनएमसी के औचक निरीक्षण में एक्टिव थे डा.अमित, रात को हो गई मौत
