ललितपुर में कार्यरत बाल विकास परियोजना अधिकारी निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

ललितपुर। निदेशालय बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उत्तर प्रदेश लखनऊ निदेशक सरनीत कौर ब्रोका ने उत्तर प्रदेश के ललितपुर में कार्यरत बाल विकास परियोजना अधिकारी तालबेहट प्रीति भिलवारे को तत्काल प्रभाव से निलंबित किये जाने का आदेश दिया है।

आदेश में अवगत कराया है कि जिलाधिकारी आलोक सिंह द्वारा की गयी संस्तुति के आधार पर श्रीमती भिलवारे बाल विकास परियोजना अधिकारी तालबेहट को उनके विरूद्ध लगे आरोपों के संबंध में अनुशांसनिक कार्यवाही प्रस्तावित करते हुये तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

बाल विकास परियोजना अधिकारी ने तालबेहट के पद पर रहते हुये आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से मुख्यसेविका द्वारा अवैध वसूली के संबंध में वायरल वीडियो में संबंधित के विरूद्ध किसी प्रकार की कार्यवाही न किया जाना, अपने पदीय दायित्वों, कर्तव्यों का सम्यक निर्वहन न करना एवं अपने अधीनस्थ कर्मचारियों पर शिथिल नियंत्रण, जिलाधिकारी के अनुमोदनोपरान्त स्थानान्तरित परियोजना में योगदान न किया जाना व उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना एवं मनमाने ढंग से कार्य किया जाना, माह मई, जून, जुलाई एवं अगस्त वर्ष 2022 में पी.एफ.एम.एस. पोर्टल पर पी.एल.आई. फीडिंग का कार्य नहीं कराया जाना, शासकीय कार्यों के सम्पादन में लापरवाही बरतना व समयानुसार कार्य पूर्ण न करने के गम्भीर आरोपों के तहत निलम्बन कार्यवाही की गई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी झांसी को जांच अधिकारी नामित करते हुये इन्हें जनपद झांसी से ही सम्बद्ध कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:-Makar Sankranti 2023 : मकर संक्रांति पर संगम में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

संबंधित समाचार