पूर्व मंत्री बिसेन का अभद्रता करते हुए वीडियो वायरल, कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन के एक वायरल वीडियो को लेकर राज्य कांग्रेस ने उन पर मामला दर्ज किए जाने की मांग की है। वर्तमान में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष बिसेन से जुड़े इस वीडियो के संदर्भ में प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा ने अपने ट्वीट में कहा है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरीशंकर बिसेन अभद्रता के पर्याय हैं।

जनजाति के एक अधिकारी के खिलाफ उन्होंने जिस शब्दावली का सार्वजनिक मंच से उपयोग किया है, क्या उनके खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज होगी। अपमानित अधिकारी से आग्रह है कि वे अपने सम्मान के लिए मामला दर्ज कराएं।  बिसेन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे सामने बैठे अधिकारियों को लेकर अपशब्द बोलते हुए सुनाई दे रहे हैं। वीडियो में एक महिला अधिकारी भी बिसेन के समक्ष दिखाई दे रही हैं। 

यह भी पढ़ें- Video : मंकर संक्रांति के अवसर पर आंध्र प्रदेश के कृषि मंत्री ने अंबाती रामबाबू ने किया फिल्मी स्टाइल में डांस

संबंधित समाचार