U-19 Women's World Cup: भारत की लगातार दूसरी जीत, यूएई को 122 रनों से हराया...शेफाली-श्वेता ने खेली धमाकेदार पारी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। टीम इंडिया का अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप 2023 में विजयी अभियान जारी है। सोमवार (16 जनवरी) को बेनोनी में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने यूएई को 122 रनों से मात दी। भारतीय टीम की इस विशाल जीत में कप्तान शेफाली वर्मा और उप-कप्तान श्वेता सेहरावत का अहम रोल रहा। दोनों खिलाड़ियों ने बल्ले से तूफानी पारियां खेलीं। श्वेता ने नाबाद 74 रन बनाए। वहीं शेफाली वर्मा ने 78 रनों की पारी खेली। भारत की तरफ से शबनम, टिसास, मन्नत और पर्शावी ने 1-1 विकेट चटकाए।

यूएई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की महिला अंडर-19 टीम ने तीन विकेट पर 219 रन बनाए। जवाब में यूएई अंडर-19 टीम 20 ओवर खेलने के बाद पांच विकेट खोकर भी सिर्फ 97 रन ही बना सकी। टीम इंडिया को मुकाबले में 122 रनों की बड़ी जीत मिली।

भारत के लिए सलामी बल्लेबाज श्वेता सेहरावत और शेफाली वर्मा ने एक बार भी विस्फोटक शुरुआत की। पावरप्ले में ही टीम का स्कोर 68 रन पहुंच गया। शेफाली ने 26 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। 34 गेंदों पर 78 रनों की पारी खेलने के बाद वह पवेलियन लौटीं। उनकी पारी में 12 चौके और 4 छक्के शामिल थे। उस समय टीम इंडिया का स्कोर 8.2 ओवर में 111 रन था। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरीं रिचा घोष ने भी तेजी से रन बनाए। इस बीच श्वेता ने भी अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। 29 गेंदों पर 49 रन बनाने के बाद रिचा घोष माहिका गौर का शिकार बनीं। भारत ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 219 रन बनाए। श्वेता 49 गेंद पर 10 चौकों की मदद से 74 रन बनाकर नाबाद रहीं।

ये भी पढ़ें :  विराट कोहली ने थ्रोडाउन विशेषज्ञों को दिया बल्लेबाजी में 'बड़ा अंतर' पैदा करने का श्रेय  

 

संबंधित समाचार