बरेली: 31 तक जिले में खिलाई जाएगी फाइलेरिया की दवा

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। जनपद में फाइलेरिया की रोकथाम के लिए 31 जनवरी तक अभियान चलाया जाएगा। सोमवार को मुख्य अतिथि कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने यूपीएचसी हजियापुर में बच्चों और बड़ों को दवा खिलाकर अभियान की शुरुआत की। अधिकारियों के अनुसार अभियान के तहत प्रत्येक आशा 25 घरों और 125 लोगों को अपने सामने दवाई खिलाएगी। वहीं, अभियान के तहत सीडीओ जग प्रवेश ने भी गाइडलाइंस का पालन करते हुए कार्यालय में दवा खाई।

ये भी पढ़ें- कटरी ट्रिपल मर्डर: परमवीर समेत चार गिरफ्तार, पुलिस की दबिश जारी

सीएमओ डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि अभी तक फाइलेरिया की रोकथाम के लिए दो दवाइयां खिलाई जा रही थीं, लेकिन इस बार इसमें आइवरमेक्टिन दवा को जोड़ा गया है। आइवरमेक्टिन, डीईसी और एल्बेंडाजोल की दवा सभी को खिलाई जाएगी। एसीएमओ डा. आरपी मिश्रा, डा. पीवी कौशिक, डा. अखिलेश्वर सिंह, डा. एमएल मौर्य, पाथ संस्था के आरएनटीडी नोडल ऑफिसर डा. मानकनदंन, नितिन गोपी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें-  बरेली: दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

 

संबंधित समाचार