Dawood Ibrahim: दाऊद ने की पाकिस्तानी महिला से दूसरी शादी, डॉन ने बदल लिया ठिकाना
मुबईं। मोस्ट वांटेड आतंकी दाऊद इब्राहिम ने भी पाकिस्तान में दूसरी शादी की थी। दाऊद की बहन हसीना पारकर के बेटे अलीशाह ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के सामने यह खुलासा किया है। अली ने एजेंसी को बताया कि दाऊद ने अभी तक अपनी पहली पत्नी महजबीन को तलाक नहीं दिया है उसने साथ ही कहा कि ‘D Company’ का कारोबार चलाने के लिए इन्क्रिप्टेड कम्युनिकेशन का सिस्टम डिवेलप किया गया है, और वह फिलहाल कराची में रह रहा है। इसके अलावा एनआईए की पूछताछ में अलीशाह इब्राहिम पारकर ने डॉन को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं।
डॉन ने बदल लिया है ठिकाना
अलीशाह ने बताया कि दाऊद की दूसरी पत्नी पाकिस्तानी पठान है। अलीशाह ने कहा कि दाऊद ने अपना पता बदल लिया है और अब वह कराची में अब्दुल्ला गाजी बाबा दरगाह के पीछे रहीम फाकी के पास डिफेंस एरिया में रहता है। अलीशाह इब्राहिम पारकर ने एनआईए को बताया कि दाऊद और महजबीन कुछ महीने पहले जुलाई 2022 में दुबई में मिले थे।
अलीशाह ने बताया कि दाऊद किसी के संपर्क में नहीं रहता है लेकिन उसकी पत्नी महजबीन भारत में मौजूद परिवार के हर सदस्य से हर त्योहार और हर मौके पर व्हाट्सएप कॉल के जरिए जरूर संपर्क करती है। उसने बताया कि दाऊद इब्राहिम ने 'D Company' चलाने के लिए ऐसा सिस्टम डेवलप किया है, जिससे उसके आदेश सीधे उसके लोगों तक पहुंच सकें। एनआईए को 'D Company' के नेटवर्किंग सिस्टम के बारे में जानकारी मिली है, जिसके जरिए कई फिल्टर के बाद छोटा शकील के जरिए उसके गुर्गों तक उसके ऑर्डर पहुंचते थे।
भांजे की शादी में ऐसे शरीक हुआ था दाउद
अली शाह की शादी अगस्त 2016 में मुंबई के व्यापारी की बेटी आयशा अली शाह से हुई थी। ये शादी समारोह महज डेढ़ घंटे चला था और इसमें 100 लोग शामिल हुए थे। इसके बाद फैमिली ने एक होटल में रिसेप्शन दिया।
हमले की प्लानिंग कर रहा दाऊद
दाउद इब्राहिम के के निर्देश को छोटा शकील इन्क्रिप्टेड वॉइस नोट में कन्वर्ट करता और फिर छोटा शकील के जरिए ही ये इन्क्रिप्टेड वॉइस नोट दुबई में बैठे जैद को पहुंचता। जैद से यह वॉइस नोट शब्बीर तक और अंत में आरिफ शेख तक पहुंचता। NIA को जानकारी मिली थी की दाऊद इब्राहिम एक स्पेशल टीम बना रहा है जो देश के बड़े नेता और व्यापारियों पर हमला कर सकती है और बड़े शहरों में हिंसा फैला सकती है। इस मामले की जांच के दौरान NIA ने दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के बेटे अलीशाह पारकर का बयान दर्ज किया।
दाऊद ऐसे पहुंचाता लोगों को आदेश
एनआईए की जांच में खुलासा हुआ कि गिरफ्तार आरिफ अबुबकर शेख उर्फ आरिफ भाईजान और उसके भाई शब्बीर शेख ने छोटा शकील के साथ संचार का इतना मजबूत नेटवर्क बनाया था कि जांच एजेंसियों को भी पता नहीं था। छोटा शकील का साला आरिफ 'डी कंपनी' से संपर्क करने के लिए एक एन्क्रिप्टेड संदेश रिकॉर्ड करता था और फिर उसे शब्बीर शेख को भेजता था। शब्बीर दुबई में बैठे डी कंपनी के बिचौलिए और हैंडलर जैद को यह संदेश भेजता और फिर जैद का संदेश कराची में बैठे छोटा शकील और फिर दाऊद के पास पहुंचता।
ये भी पढ़ें:- Nepal Plane Crash: विशेषज्ञ के अनुसार नेपाल के उड्डयन उद्योग में सुरक्षा संबंधी मुद्दे क्यों हैं?
