बरेली: स्मार्ट मीटर उपभोक्ता हो जाएं सावधान! समय से करें बिल जमा, नहीं तो कट जाएगी बिजली

बरेली: स्मार्ट मीटर उपभोक्ता हो जाएं सावधान! समय से करें बिल जमा, नहीं तो कट जाएगी बिजली

बरेली, अमृत विचार। अगर आप  स्मार्ट मीटर धारी उपभोक्ता हैं। आप का विद्युत स्मार्ट मीटर है तो समय पर बिल जमा करते रहें। बिल जमा करने में देरी होने पर विद्युत सप्लाई ऑटोमेटिक कट जा रहा है। मीटर में लाईट दिखने के बाद भी घर में बिजली न आने से उपभोक्त परेशान हो रहे हैं। जब वह शिकायत कर रहे हैं तो पता चल रहा है। ऊपर से ही उनकी सप्लाई रोकी गई है। जब तक उपभोक्ता बिल जमा नहीं कर रहा तब तक उसकी सप्लाई बंद रह रही है। बिल जमा करते ही सप्लाई चालू हो जा रही है।

यह भी पढ़ें- बरेली : विधुत विभाग के संविदा कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन जारी, 9 महीने से नहीं मिला ईपीएफ

अगर आप का हजार रुपये से भी कम बिल है और आप ने समय पर बिल जमा नहीं किया तो आपकी विद्युत सप्लाई रोकी जा सकती है। इसलिए समय से स्मार्ट मीटर धारक बिल जमा करते रहें।

इसके साथ ही चोरी से बिजली जलाने व बिजली बिल बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली विभाग द्वारा सख्त रवैया अपनाया जा रहा है। लगातार अभियान चलाकर बिजली कनेक्शन काटा जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को बिजली विभाग द्वारा पनवड़िया, जगतपुर, हरूनगला, बाकरगंज, कर्मचारीनगर, पुराना शहर, गणेशनगर आदि क्षेत्रों में चोरी से बिजली जलाने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान चोरी से बिजली जलाने व बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले 27 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया गया। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि बकाया बिजली बिल नही जमा करने वाले उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा जा रहा है। 50 हजार से ज्यादा बिजली का बिल बकायदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।

जिन उपभोक्ताओं पर  बिजली बिल 2 हजार रुपए से अधिक का बकाया है, वह जल्द से जल्द विभाग में जमा कर दें। वरना कार्रवाई करते हुए कनेक्शन काट दिया जायेगा। कनेक्शन काटे जाने के बाद बगैर कनेक्शन लिए बिजली जलाते पकड़ा गया तो जुर्माना के साथ साथ एफआईआर दर्ज भी कराई जायेगी---विकास सिंघल, अपन अभियंता नगर।

यह भी पढ़ें- बरेली: जेल से छूटे बेटे को मिला पिता का साथ, फिर दोनों करने लगे गंदी बात