शिक्षा मंत्री को बर्खास्त कराने के बजाय उन्हें बचा रहे हैं तेजस्वी: सुशील मोदी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पटना। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि हिंदू भावनाओं का अपमान करने के कारण जिस शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को पार्टी से निष्कासित और मंत्री पद से बर्खास्त करना चाहिए था, उसका अपनी प्रशंसा पर मुग्ध उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बचाब कर रहे हैं। मोदी ने मंगलवार को यहां बयान जारी कर कहा कि श्रीराम का नायकत्व स्थापित करने वाले धर्मग्रंथ मानस की निंदा कर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर अब अपने ट्वीट से तेजस्वी यादव को समाज का नायक बनाना चाहते हैं।

ये भी पढे़ं- Joshimath Crisis: भू- धंसाव ने बदरीनाथ धाम के खजाने की बढ़ाई चिंता, जानें कहां शिफ्ट होगा खजाना

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि चंद्रशेखर बिहार के युवाओं को क्या तेजस्वी यादव की तरह नॉन-मैटिक छात्र और माता- पिता की सत्ता का दुरुपयोग कर 22 साल की उम्र में अरबों रुपये की 53 सम्पत्ति का मालिक बनने की नसीहत दे रहे हैं । भाजपा सांसद ने कहा कि जब नीतीश कुमार मानस-निंदक शिक्षा मंत्री से बयान वापस लेने का आग्रह करने की बात कह रहे हैं तब उनके डिप्टी सीएम उसी मंत्री का बचाव कर रहे हैं । इससे जाहिर है कि महागठबंधन में दरार अब शिखर तक चौड़ी हो गई है। 

ये भी पढे़ं- BJP कार्यकारिणी की बैठक में PM Modi बोले- भारत के जीवन का ‘सर्वोत्तम समय’ आने वाला है

 

संबंधित समाचार