लाेहिया संस्थान में आठ दवा वितरण केंद्र बंद, मरीज महंगी दवाइयां खरीदने को मजबूर

Amrit Vichar Network
Published By Sanjay Kumar
On

मरीजों की शिकायत का उप मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, संस्थान से जवाब तलब

लखनऊ। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के मरीजों को उचित कीमत पर दवाएं उपलब्ध कराने के लिए हास्पिटल रिवाल्विंग फंड (एचआरएफ) से दस दवा वितरण काउंटर खोले गए थे लेकिन फिलहाल दो काउंटरों पर ही दवाएं मिल रहीं हैं। सप्ताह भर पूर्व इसकी शिकायत मिलने पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने संस्थान के निदेशक से सात दिनों में रिपोर्ट तलब की है।

बृजेश पाठक ने ट्वीट के माध्यम से इसकी जानकारी दी है। उन्होंने निदेशक से मामले की जांच के लिए कहा है। साथ ही समय पर सभी दवा काउंटर खोले जाने के निर्देश दिए हैं। जिससे मरीज को उचित कीमत पर दवाएं मिल सके। उधर, लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डाॅ. विक्रम सिंह ने शासन को जवाब भेजते हुए कहा कि जिन कांउटरों पर दवाएं नहीं मिल पा रही हैं, उनको देखा जा रहा है। उन्हाेंने बताया कि वितरण केंद्रों पर दवा वितरण की जिम्मेदारी एचआरएफ विभाग की है।

-----------------------

चार काउंटरों पर दवा वितरण कार्य चालू है। चूंकि अभी हमारे पास कर्मचारियों की कमी थी, फार्मासिस्टों की भर्ती भी होनी है। उम्मीद है कि अगले सप्ताह तक व्यवस्था को दुरूस्त कर लिया जाएगा।

-डाॅ. एके सिंह, चेयरमैन, एचआरएफ विभाग, लोहिया संस्थान

संबंधित समाचार