Kanpur News : हैलट अस्पताल में आई इंडोस्कोपी अल्ट्रासाउंड मशीन, अब मरीजों को जांच के लिए भटकना नहीं पड़ेगा
Kanpur News कानपुर के हैलट अस्पताल इंडोस्कोपी अल्ट्रासाउंड मशीन आई।
Kanpur News कानपुर के हैलट अस्पताल इंडोस्कोपी अल्ट्रासाउंड मशीन आई। अब मुंह के रास्ते से पेट के अंदर की सर्जरी की जा सकेगी। शासन से करीब एक करोड़ की लागत से मिली।
कानपुर, अमृत विचार। GSVM Medical College संबद्ध सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में करीब एक करोड़ की लागत से इंडोस्कोपी अल्ट्रासाउंड मशीन आ गई है, जिसकी सहायकता से मुंह के रास्ते से पेट के अंदर की सर्जरी की जा सकेगी। डॉक्टर कैंसर, ट्यूमर, गांठ समेत अन्य समस्याओं के लिए सैंपल ले सकेंगे। इस मशीन से जल्द ही जांच शुरू हो जाएगी।
प्राचार्य प्रो. संजय काला ने बताया कि इंडोस्कोपी अल्ट्रासाउंड मशीन से पित्त की नली की पथरी, पेट के अंदर की गांठ, ट्यूमर, संक्रमण आदि की सर्जरी की जा सकती है। डॉक्टर इसकी मदद से आसानी से किसी भी तरह की समस्या को देख सकेंगे। अभी सर्जरी के लिए पेट में दूरबीन विधि या फिर चीरा लगाना पड़ता है। यह मशीन सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में स्थापित की गई है।
राजकीय मेडिकल कॉलेज में सबसे पहले
प्रो. संजय काला ने बताया कि प्रदेश के किसी भी राजकीय मेडिकल कॉलेज में यह मशीन पहली बार लगी है। यह सुविधा लखनऊ के एसजीपीजीआई और किंग जार्ज मेडिकल यूनवर्सिटी में लगी है। यह दोनों केंद्र सरकार की ओर से संचालित किए जा रहे हैं।
