अस्पताल के अंदर बनवाएं वाहन पार्किंग :आयुक्त

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

राज्य सूचना आयुक्त ने सीएचसी का किया निरीक्षण, सफाई के निर्देश

अमृत विचार, कैसरगंज/ बहराइच। राज्य सूचना आयुक्त देर शाम को सीएचसी कैसरगंज पहुंच गए। उन्होंने सीएचसी का निरीक्षण कर सफाई के निर्देश दिए। कहा कि सीएचसी में वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाए। साथ ही नगर पंचायत के ईओ को सड़क निर्माण के निर्देश दिए।

लखनऊ से जिला मुख्यालय जाते समय राज्य सूचना आयुक्त सुभाष चंद्र सिंह कैसरगंज में लल्लन बाबू सिंह एडवोकेट के आवास पर पहुंचकर लोगों का कुशल क्षेम पूछा। वहां मौजूद पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार सिंह व पावर कारपोरेशन के चीफ पीआरओ अखिलेश सिंह ने बुके देकर स्वागत किया। इसके पश्चात उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधीक्षक डा0 एनके सिंह को चिकित्सालय की साफ सफाई की व्यवस्था और चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा कि अस्पताल के अंदर पार्किंग की व्यवस्था और बेहतर की जाए तथा उसके सौंदर्यीकरण के हर संभव प्रयास किए जाएं। उन्होंने नगर पंचायत के अधिशासी अभियंता शिवम द्विवेदी को निर्देशित किया कि लल्लन बाबू सिंह एडवोकेट के निवास से लेकर कंचन शिशु मंदिर तक जाने वाली सड़क को तत्काल प्रभाव से बनवाएं तथा इस काम को 20 मार्च तक अनिवार्य रूप से पूरा करें। उन्होंने अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि पूरे कस्बे की साफ-सफाई व अतिक्रमण को भी हटवाए। 

उन्होंने एसडीएम महेश कुमार कैथल को भी निर्देशित किया कि यदि किसी प्रकार की दिक्कत आ रही हो तो वह तत्काल अवगत कराएं, जिससे कस्बे को और सुंदर बनाया जा सके। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि नवसृजित नगर पंचायत एक मॉडल नगर पंचायत के रूप में विकसित करे। इस मौके पर अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष गजेन्द्र प्रताप सिंह,विजय प्रताप सिंह, नारायण शर्मा एडवोकेट, रघुराज प्रसाद वर्मा, श्रीमती किरण सिंह, राहुल सिंह, कुंवर विजयेंद्र सिंह, राकेश सोनी, बिंदेश्वरी प्रसाद सिंह आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -  

 

संबंधित समाचार