सभी मतदाता हमारे संपर्क में होने चाहिए :दिनेश 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर भाजपा ने की ब्लॉकवार बैठक

अमृत विचार, अयोध्या। स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर भाजपा की तारुन, बीकापुर, मिल्कीपुर, अमानीगंज व रुदौली ब्लॉक में बैठक हुई। बैठक में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष व पूर्व क्षेत्रीय महामंत्री दिनेश तिवारी ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बेहतर रणनीति को साझा किया।

बीकापुर में कार्यकर्ताओं से दिनेश तिवारी ने कहा कि चुनाव को लेकर हर मतदाता हमारे संपर्क में होना चाहिए। हर 20 मतदाता पर एक कार्यकर्ता की तैनाती की जाए। जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर बेहतर रणनीति के साथ पदाधिकारी व कार्यकर्ता मतदाताओं से सम्पर्क व संवाद की प्रक्रिया को अपनाए हुए हैं। पदाधिकारी लगातार चुनाव को लेकर उन कार्यकर्ताओं के संपर्क में रहें जिन्हें जिम्मेदारियां सौपी गई है। जिला संयोजक अखंड प्रताप सिंह डिंपल, वीर भान, दिनेश, संदीप वर्मा आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अस्पताल के अंदर बनवाएं वाहन पार्किंग :आयुक्त 

संबंधित समाचार