Joshimath Crisis: जोशीमठ में 65-70 फीसदी लोग सामान्य जीवन जी रहे- सीएम धामी

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ की स्थिति पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। धामी ने कहा कि हम जोशीमठ क्षेत्र की निगरानी रोज कर रहे हैं। वहां पर पानी 570 LPM से घटकर 100 LPM तक आ गया है। भू-धंसाव और आपदा के कारणों को जानने के लिए भारत सरकार के 8 संस्थान काम कर रहे हैं। रिपोर्ट का आकलन करने के बाद एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

सीएम ने कहा कि देहरादून को इसके साथ ही पुनर्वास के लिए नए स्थानों का वैकल्पिक चयन किया गया है। उसका भी अध्ययन किया जा रहा है। भारत सरकार और राज्य सरकार दोनों ही आपदा निवारण के लिए हर संभव काम कर रहें। जोशीमठ में 65-70% लोग सामान्य जीवन जी रहे हैं।


उधर, चमोली के डीएम हिमांशु खुराना ने कहा कि जोशीमठ में वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए हम सभी प्रभावित परिवारों से स्थायी विस्थापन और नए जोशीमठ को किस स्थान पर बसाया जाए उस पर सुझाव मांग रहे हैं। हमारी मंशा है कि हम प्रभावित परिवारों के सुझाव के अनुरूप स्थायी विस्थापन की कार्रवाई अच्छे से कर सकें। 

Read Also: Uttarakhand : लाखों सालों बाद यहां पूजे जाएंगे भगवान बद्रीनाथ !, जानें भविष्य बद्री से जुड़ी मान्यताएं - Amrit Vichar

संबंधित समाचार