Badminton India Open 2023: गर्ग-पंजला इंडिया ओपन के दूसरे चरण में बाहर
नई दिल्ली। कृष्णा प्रसाद गर्ग और विष्णुवर्धन पंजला की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी को इंडिया ओपन 2023 के दूसरे चरण में गुरुवार को चीन के लियांग वीकेंग और वांग चैंग के हाथों हार कर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। इंदिरा गांधी स्टेडियम के केडी जाधव हॉल पर 33 मिनट चले मुकाबले में वीकेंग-चैंग की जोड़ी ने भारतीय युगल को 21-14, 21-10 के लगातार गेमों में मात दी।
चीनी युगल इस मुकाबले में शुरू से ही अपने भारतीय प्रतिद्वंदियों पर हावी रहा। पहले गेम में एक समय पर वीकेंग-चैंग सिर्फ 13-12 से ही आगे थे, लेकिन भारतीय जोड़ी के खराब सामंजस्य का फायदा उठाते हुए उन्होंने लगातार पॉइंट स्कोर किये और 21-14 से गेम जीत लिया। गरग और पंजला ने दूसरे गेम की बेहतर शुरुआत की और सामंजस्य के साथ आक्रमण किया।
शुरुआती दो पॉइंट अच्छी तरह स्कोर करने के बाद भारतीय जोड़ी कोर्ट में अपना क्षेत्र सुरक्षित रखने में मुस्तैदी न दिखा सकी और चीनी युगल ने खाली जगहों पर हमला करते हुए 21-10 से गेम और मैच दोनों जीत लिये। उल्लेखनीय है कि सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की ग्रोइन इंजरी के कारण सात्विक और चिराग की पुरुष युगल जोड़ी टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी है। गरग-पंजला की हार के बाद पुरुष युगल प्रतियोगिता में भारतीय चुनौती समाप्त हुई।
ये भी पढ़ें:- Football Tournament: इराक में स्टेडियम के बाहर भगदड़ में दो की मौत, दर्जनों घायल
