बरेली: ITBP ने लगाया परिसर में फाइलेरिया रोग निवारण के लिए निशुल्क शिविर

बरेली: ITBP ने लगाया परिसर में फाइलेरिया रोग निवारण के लिए निशुल्क शिविर

बरेली, अमृत विचार। क्षेत्रीय मुख्यालय(बरेली) एवं तृतीय वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (बुखारा कैम्प) द्वारा क्षेत्रीय मुख्यालय (बरेली) चिकित्सालय में आज महानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय  जीसी उपाध्याय, उप महानिरीक्षक क्षे०मु०(बरेली) के मार्गदर्शन एवं विपिन कुमार, सेनानी के निर्देशन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र क्यारा, बरेली के सहयोग से फाइलेरिया रोग निवारण हेतु निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें- बरेली: उर्स-ए-ख्वाजा गरीब नवाज के मौके पर ट्रेनों में अतिरिक्त कोच और सुरक्षा व्यवस्था की मांग

इस अवसर पर आवंला लोकसभा सासंद  धर्मेंद्र कश्यप, डॉ. आरपी मिश्रा अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. सौरभ सिंह चिकित्सा अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र क्यारा, विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि, राकेश दत्त, द्वितीय कमान (अभियंता) तथा डॉ० बी० महेश कुमार उप सेनानी / वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी एवं क्षे०मु० (बरेली) एवं तृतीय वाहिनी के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे ।

इस अवसर पर बल के समस्त पदाधिकारियों, हिमवीर परिवार की महिलाओं एवं बच्चों को फाइलेरिया रोग की रोकथाम हेतु निःशुल्क दवाई प्रदान की गई। सासंद  धर्मेद्र कश्यप, डॉ० सौरभ सिंह, चिकित्सा अधीक्षक, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र क्यारा, डॉ० बी० महेश कुमार, उप सेनानी / वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी द्वारा बल के जवानों के अतिरिक्त हिमवीर परिवार की महिलाओं को फाइलेरिया रोग से संबधित लक्षण एवं बचाव के बारे में जानकारी प्रदान की गई।

यह भी पढ़ें- पांच फरवरी तक समस्या का समाधान नहीं तो 6 फरवरी से बरेली कॉलेज में होगी तालाबंदी