सुलतानपुर : सीएम से मिलीं सांसद मेनका गांधी, चीनी मिल के जीर्णोद्धार की उठाई मांग 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

सांसद सहित चारों विधायक लखनऊ में मुख्यमंत्री से मिले

अमृत विचार, सुलतानपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुलतानपुर की सांसद मेनका गांधी, सुलतानपुर विधायक विनोद सिंह, सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, लंभुआ सीताराम वर्मा व कादीपुर विधायक राजेश गौतम ने गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उनके लखनऊ आवास पर मुलाकात की और बैठक की। मुख्यमंत्री से मीटिंग के दौरान सांसद व विधायकों ने जिले की एकमात्र किसान एवं सहकारी चीनी मिल के सुदृढ़ीकरण व विस्तारीकरण कराने सहित कई महत्वपूर्ण मांगे उनके सामने रखी।

सांसद मेनका गांधी ने एक करोड़ 15 लाख रुपए की सांसद निधि से बन रहे आधुनिक चिकित्सालय पर पशुओं की चिकित्सा एवं देखभाल के लिए विभिन्न उपकरणों एवं अन्य कार्यों के लिए 54 लाख रुपए सहित पशु चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कहा।

इसी क्रम में गोलाघाट स्थित गोमती नदी पर पुराने पुल के समानांतर एक अन्य पुल के निर्माण एवं हथियानानाला स्थित श्मशान घाट पर विद्युत शवदाह गृह बनाने की मांग रखी। सांसद मेनका गांधी ने मुख्यमंत्री से जिला अस्पताल, ट्रामा सेंटर एवं 100 बेड के बिरसिंहपुर अस्पताल के संचालन के लिए रेडियोलॉजिस्ट, एनेस्थीसिया सहित अन्य विशेषज्ञ डॉक्टर्स व स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग की।

इसी क्रम में उन्होंने सराय गोकुल व मायंग के गांवों को सदर तहसील में शामिल करने व राजस्व ग्राम अलीगंज मनियारी के नाम से नवीन विकासखंड के सृर्जन करने की मांग भी रखी। भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि सांसद एवं विधायकों ने संयुक्त रूप से 201 करोड़ की लागत से बनने वाले जिले के प्रमुख मार्गों कटका-मायंग, अलीगंज-देहली-प्रभात नगर मार्ग, अहदा-बिरसिंहपुर-दियरा-लंभुआ-दुर्गापुर, करौंदीकला- रवनिया, टेड़ुहई से गोलाघाट फोरलेन मार्ग, कामतागंज-शंभूगंज-शिवगढ़ मार्ग एवं विरसिंहपुर-पापरघाट मार्ग का अवशेष भाग को स्वीकृत करने की मांग भी रखी। सांसद के साथ प्रतिनिधि रणजीत कुमार मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : हरदोई : सड़क पर जख्मी हालत में मिला पुलिसकर्मी, इलाज के लिए लखनऊ भेजा

संबंधित समाचार