अलीगढ़ में Love Marriage के बाद कपल में Education ने कराया तलाक, जानें क्या है मामला 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अलीगढ़, अमृत विचार। क्या कभी पढ़ाई पति-पत्नी के बीच तलाक की वजह बन सकती है, शायद नहीं। लेकिन अलीगढ़ में ऐसा हुआ है। यहां प्रेम विवाह करने के बाद पढ़ी-लिखी लड़की को जब पता चला कि उसका पति महज 12वीं पास है, तो उसने तलाक मांग लिया। हालांकि दोनों पक्षों के बीच समझौते की कोशिश की गई, लेकिन सभी कोशिशें नाकाम रहीं और दोनों के बीच तलाक हो गया है। 

अतरौली थाना क्षेत्र निवासी एक MA, B.ED पास युवती का इलाके के युवक से लव अफेयर चल रहा था। 2 साल पहले दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। घरवालों से छुपाकर दोनों ने विवाह कर लिया और अपनी जिंदगी जीने लगे। शादी के बाद युवती को पति की शैक्षिक योग्यता की जानकारी हुई, तो पति 12वीं पास निकला। मामला दोनों के परिवार वालों तक पहुंचा, तो खलबली मच गई। हालांकि पति पक्ष की ओर से सुलह समझौते के कई दौर चले। लेकिन रिश्ता टिक नहीं सका और मामला फैमिली कोर्ट में तलाक के बाद समाप्त हुआ। 

ये भी पढ़ें -महिला विकास मंत्री का विवादित बयान, कहा- प्यार-व्यार नहीं, अपोजिट Sex का होता है आकर्षण   

संबंधित समाचार