Anant Radhika Engagement: राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की हुई सगाई, देखें तस्वीरें 

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुबंई। मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी जल्द ही राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले है। दोनों की सगाई का फर्स्ट लुक की तस्वीरें सामने आ गई हैं। राधिका मर्चेंट, एनकोर हेल्थकेयर के प्रमुख वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं। अंनत और राधिका लंबे समय से एक दूसरे के साथ थे। लंबे समय से अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के रिश्ते की खबरे सामने आ रही थी। कुछ समय पहले ही दोनों की रोका हुआ था। आइए जानते हैं राधिका और अनंत की सगाई किन रस्मों के साथ हुई है। 

Image

तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि दोनों साथ में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। दोनों के चेहरे पर प्यार का नूर और सगाई की खुशी देखी जा सकती है। होने वाली दुल्हन का शानदार लुक सगाई के प्रोग्राम में चार चांद लगा रहा है। 

https://www.instagram.com/p/CnnxIg-PTEe/

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी ने आज एंटीलिया में परिवार, दोस्तों और परंपरा के बीच सगाई की। इस जोड़े ने गोल धना और चुनरी विधि जैसी रस्मों के साथ सदियों पुरानी परंपराओं का पालन करते हुए सगाई की। गोल धना का शाब्दिक अर्थ है गुड़ और धनिया के बीज। 

Untitled 6

अनंत और राधिका ने एक दूसरे को पहनाई अंगूठी
रिंग सेरेमनी शुरू करने की घोषणा बहन ईशा अंबानी ने की। इसके साथ ही अनंत और राधिका ने परिवार और दोस्तों के बीच एक दूसरे को रिंग पहनाई और उनका आशीर्वाद लिया। इस मौके पर परिवार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘अनंत और राधिका एक दूसरे को पिछले कुछ वर्षों से जानते हैं और आज की सगाई की रस्म उन्हें आने वाले कुछ महीनों में इनकी शादी से पहले और करीब लाएगी।

Untitled 7

दोनों परिवार राधिका और अनंत के लिए सभी का आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं। सगाई के मौके पर मुंबई के एंटीलिया में भव्य समारोह आयोजित किया गया, जिसमें बॉलीवुड सितारों सहित कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद शामिल हुईं।

ये भी पढ़ें:- गाड़ी चलाते समय ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक को सीट बेल्ट हटाना पड़ा भारी, मांगी माफी

संबंधित समाचार