सुलतानपुर : मानदेय की मांग को लेकर संविदा कर्मियों ने दिया धरना

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

कर्मियों के धरना प्रदर्शन पर चले जाने से बिगड़ने लगी है विद्युत आपूर्ति व्यवस्था 

अमृत विचार, सुलतानपुर। मानदेय नहीं मिलने से नाराज संविदा विद्युत कर्मी आंदोलित हैं। शुक्रवार को उपकेंद्र पर विद्युत संविदा कर्मियों ने धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की। मानदेय भुगतान व ईपीएफ देने की मांग की। वहीं, संविदा कर्मियों के आंदोलन से विद्युत आपूर्ति व्यवस्था बिगड़ने लगी हैं।

संविदा कर्मी विद्युत केंद्र पर धरने पर बैठ प्रशासन व विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रुके हुए वेतन की बहाली की मांग की। रुका हुआ ईपीएफ जल्द से जल्द मिलने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की। यह धरना प्रदर्शन जयसिंहपुर डिवीजन के अंतर्गत कूरेभार विद्युत उपकेंद्र पर किया गया।

मानदेय, ईपीएफ के साथ  संविदा कर्मी सुरक्षा उपकरण मुहैया कराए जाने की भी मांग की है। धरना प्रदर्शन में जिला उपाध्यक्ष कामता प्रसाद पांडेय, संविदा कर्मी अजय सिंह, अनुराग सिंह, देवता दिन, राम जन्म, जीतू दुबे समस्त संविदा कर्मचारी धरना प्रदर्शन पर बैठे रहे। आंदोलित कर्मियों ने कहा कि जल्द ही उनका मानदेय बहाल नहीं किया जाता है तो बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे। 

यह भी पढ़ें : यूपी बोर्ड परीक्षा : प्रयोगात्मक परीक्षा केन्द्रों पर 292 स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त

संबंधित समाचार