हरदोई : पैसे मांग रही नर्स ने जड़ा थप्पड़

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

महिला अस्पताल की नर्सों ने वार्ड ब्वाय के साथ मिलकर की हरकत

अमृत विचार, हरदोई। जिला महिला अस्पताल में पैसे न देने पर मरीज के तीमारदार को थप्पड़ मारे जाने पर बवाल हो गया।इस बीच बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। सीएमएस से इस मामले की जांच करा कर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

बताया गया है कि पिहानी थाने के धोबिया गांव निवासी अंशुल मिश्रा ने 11 जनवरी को अपनी पत्नी रेनू मिश्रा को प्रसव पीड़ा के दौरान जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां आपरेशन से उसे बच्ची हुई थी। शुक्रवार को वहां से रेनू की छुट्टी कर दी गई। रेनू की ननद रूबी मिश्रा ने की गई शिकायत में कहा है कि जब वह अपनी भाभी को ले कर घर जाने लगी तो वहां तैनात नर्स,वार्ड ब्वाय और कमरा नंबर 6 में मौजूद डाक्टर ने पैसे मांगे।

रूबी का कहना है कि उसकी मां ने सभी को 2-2 सौ रुपये दिए, लेकिन 5-5 सौ रुपये की मांग की गई। रूबी का आरोप है कि उतने रुपये देने से इंकार करने पर उसके तमाचा जड़ दिया गया। जिससे वहां बवाल होने लगा। इस बीच वीडियो बना कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। इस बारे में सीएमएस डा.विनीता चतुर्वेदी का कहना है कि जो शिकायत आई है। उसकी छानबीन की जा रही है। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : सुलतानपुर : संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, हत्या का आरोप

संबंधित समाचार