मेरठ : स्वच्छ विरासत अभियान के तहत निकाली जागरूकता रैली

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मेरठ, अमृत विचार। सरधना नगर में शनिवार को स्वच्छ विरासत अभियान के तहत सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई। 14 जनवरी से 24 जनवरी तक चलाए जा रहे स्वच्छ विरासत अभियान के तहत रैली का आयोजन किया गया। रैली में नगर व आस पास के ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया।

रैली ऐतिहासिक चर्च से शुरू हुई। रैली नगर के मुख्य बाजारों से होकर गुजरी। बच्चों ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां व नारों से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।  नगर पालिका सरधना के अधिशासी अधिकारी शशि प्रभा चौधरी ने स्वछता पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने लोगों से स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में नगर पालिका परिषद सरधना को अधिकतम अंक दिलाने की अपील की। 

ये भी पढ़ें : मेरठ: इन्वेस्टर समिट में बोले उद्योग मंत्री- अब नहीं देना पड़ता गुंडा टैक्स

संबंधित समाचार