मुरादाबाद : 'जल्द से जल्द गन्ना भुगतान मूल्य तय करे सरकार'

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद। राष्ट्रीय लोक दल द्वारा शनिवार को  जिलाध्यक्ष अजीत चौधरी के नेतृत्व में कांठ रोड पर इकट्ठा हुए राष्ट्रीय लोक दल के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने गन्ना लेकर किसान संदेश यात्रा निकाली। इस दौरान जिलाध्यक्ष अजीत चौधरी ने कहा कि किसानों ने करोड़ों रुपए का गन्ना चीनी मिलों पर डाल दिया है, लेकिन अभी तक सरकार द्वारा गन्ने का भुगतान मूल्य तय नहीं किया गया है।

उन्होंने किसान भुखमरी के कगार पर पहुंचने लगे हैं। इतना ही नहीं छुट्टा पशु किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं, लेकिन सरकार और प्रशासनिक अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसलिए हम लोग किसान संदेश यात्रा के माध्यम से सरकार से यह मांग करते हैं कि जल्द से जल्द गन्ना भुगतान मूल्य तय किया जाए और किसानों को छुट्टा पशुओं से छुटकारा दिलाया जाए।

प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष सैयद राशिद अली, जावर खान, मंगू त्यागी, सैयद यावर और शाहनवाज मलिक सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद : गले की फांस बना तलाक, दो पतियों ने मझधार में छोड़ा

संबंधित समाचार