मेरठ: मनचलों से परेशान छात्रा ने छोड़ी पढ़ाई, अब मिल रही अपहरण की धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

SSP कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों को सुनाई आपबीती

मेरठ, अमृत विचार। बेटियों की सुरक्षा के दावे मेरठ में खोखले साबित हो रहे हैं। आलम यह है कि मेडिकल थाना क्षेत्र की कक्षा 7 में पढ़ने वाली एक छात्रा ने मनचलों से परेशान होकर पढ़ाई छोड़ दी। अब, छात्रा व उसके माता-पिता को आरोपी अपहरण की धमकी दे रहे हैं। शनिवार को SSP कार्यालय पहुंची छात्रा ने न्याय की गुहार लगाई। 

स्कूल आने जाने के दौरान करते हैं परेशान
SSP कार्यालय अपनी माता के साथ पहुंची छात्रा ने बताया कि स्कूल आने जाने के दौरान आरोपी उसके साथ छेड़छाड़ करते हैं। पहले तो उसने अनदेखा किया। परंतु, आरोपियों के हौंसले लगातार बुलंद होते गए। आरोपियों ने उसका घर तक पीछा करना शुरू कर दिया। उसने विरोध किया तो आरोपियों ने परिजनों का अपहरण कर जान से मारने की छात्रा को धमकी दी। इस पर छात्रा भयभीत हो गई। 

भयभीत छात्रा ने छोड़ी पढ़ाई
13 वर्षीय छात्रा कक्षा 7 में पढ़ती है। आरोपियों से परेशान होकर छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया। पीड़िता ने माता-पिता को मामले की जानकारी दी। आरोप है कि आरोपी फोन करके उसके माता-पिता को भी धमकाने लगे। आरोपी लगातार माता पिता पर शादी का दबाव बना रहे थे। शादी ना कराने पर अपहरण व जान से मारने की धमकी दे रहे थे। शनिवार को छात्रा अपनी माता के साथ SSP कार्यालय पहुंची। यहां, फरियाद सुन रहे सीओ सदर देहात ने छात्रा की समस्या सुनी। उन्होंने तत्काल मेडिकल थाना पुलिस को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए।

ये भी पढ़ें- मेरठ : स्वच्छ विरासत अभियान के तहत निकाली जागरूकता रैली

संबंधित समाचार