बहराइच: सीएम ऑफिस के आदेश पर भी नहीं शुरू हुई जांच, डीएम को पत्र सौंपकर की कार्यवाई की मांग, जानें मामला

बहराइच: सीएम ऑफिस के आदेश पर भी नहीं शुरू हुई जांच, डीएम को पत्र सौंपकर की कार्यवाई की मांग, जानें मामला

अमृत विचार, बहराइच। जिले के शिवपुर बैरागी गांव निवासी ग्रामीणों मुख्यमंत्री के जनता दर्शन में शिकायती पत्र देकर लेखपाल और ग्राम प्रधान की शिकायत की थी। मुख्यमंत्री कार्यालय के आदेश को भी अधिकारी नहीं मान रहे हैं। शनिवार को ग्रामीणों ने डीएम को पत्र देकर जांच के बाद कार्यवाई की मांग की है।

विकास खंड विशेश्वरगंज के ग्राम पंचायत गुकरिहा शिवपुर बैरागी गांव निवासी ललऊ पुत्र भरत राम ने 26 दिसंबर को मुख्यमंत्री के जनता दर्शन में ग्रामीणों के साथ शिकायत की थी। जिसमें गांव में ग्राम समाज की जमीन पर लगे पेड़ों को ग्राम प्रधान द्वारा कटवाने, लेखपाल द्वारा जांच के बाद भी कार्यवाई न करने समेत आठ सूत्रीय शिकायत पत्र दिया था।

जिस पर मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी एमकेएस चौहान ने डीएम को जांच कर कार्यवाई के निर्देश दिए। लेकिन निर्देश के 25 दिन बीत गए हैं। अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिस पर शनिवार को ग्रामीणों ने डीएम को पत्र देकर जांच के बाद कार्यवाई की मांग की। डीएम ने एसडीएम पयागपुर को जांच के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: जनता की आवाज दबाने के लिए पुलिस का अनोखा तरीका, डीजे और टेंट संचालक को जारी कर दिया नोटिस

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: सुहागरात पर दुल्हन करती रही इंतजार...सुबह होते ही लोगों के उड़ गए होश, पति की सूचना मिलते ही खुशियां मातम में बदलीं
Nai Sadak Violence: नई सड़क हिंसा का आरोपी हयात जफर हाशमी बनेगा हिस्ट्रीशीटर...वर्तमान में जेल से है बाहर
अयोध्या: 15 घंटे बाद भी नहीं गया बदला जला ट्रांसफार्मर, SP सिटी और CID कार्यालय भी जद में
इजराइल का ईरान पर पलटवार, कैसे घरेलू राजनीति इजराइली कार्रवाइयों को निर्धारित कर रही है?
'राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीट भाजपा जीतेगी', गृह मंत्री अमित शाह का दावा
मथुरा पहुंचकर ईशा देओल ने किए बांके बिहारी के दर्शन, मां हेमा मालिनी के लिए करेंगी चुनाव-प्रचार