मौनी अमावस्या पर ड‍िप्‍टी सीएम केशव मौर्य ने संगम में लगाई आस्था की डूबकी, ध्यान में हुए लीन

मौनी अमावस्या पर ड‍िप्‍टी सीएम केशव मौर्य ने संगम में लगाई आस्था की डूबकी, ध्यान में हुए लीन

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने मौनी अमावस्या पर्व पर संगम में आस्था की डूबकी लगाकर मां गंगा का पूजन-अर्चन किया। इस दौरान डिप्टी सीएम ने मां गंगे त्रिवेणी से समस्त प्रदेशवासियों के सर्व कल्याण की प्रार्थना की। 

डिप्टी सीएम ने अपने ट्विटर हैंडल पर तस्वीरें पोस्ट किया है। बता दें कि कुंभ नगरी में संत- श्रद्धालुओं समेत करीब 85 लाख लोगों ने 10:00 बजे तक संगम सहित विभिन्न घाटों पर स्नान- ध्यान किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक- चौबंद रहा।

इस दौरान संगम सहित विभिन्न घाटों पर स्नानार्थियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा किया गया। साधु- संतों ने भी स्नान कर लोक कल्याण की प्रार्थना की। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे-चप्पे की निगरानी की जा रही है। तमाम फोर्स की तैनाती की गई है। आसमान से लेकर जमान तक सीसीटीवी कैमरों से हर तरफ नजर रखी जा रही है।