बरेली: कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार, दो फरार

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस ने कार में सवार एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके 2 साथी मौका पाकर फरार हो गए। पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। 

ये भी पढे़ं- बरेली : न्याय न मिलने से आहत युवक चढ़ा पानी की टंकी पर, सुसाइड की धमकी, देखें Video

बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान आज एक कार को रोककर उसकी तलाशी ली। इस दौरान उन्हें कार से अंग्रेजी शराब के 770 पव्वे बरामद हुए। पुलिस ने कार में सवार पूर्वी दिल्ली के शास्त्री नगर सरोजनी पार्क में रहने वाले हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके दो साथी मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र के गांव भडोली निवासी सर्वेंद्र और डब्बू मौका देखकर फरार हो गए। पुलिस ने शराब को जब्त करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है और गिरफ्तार हिमांशु को जेल भेज दिया है।

ये भी पढे़ं- बरेली : संपूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनीं जन समस्याएं, दिए जल्द समाधान कराने के निर्देश

 

संबंधित समाचार