हरदोई: स्कूल जा रही छात्रा से शोहदों ने की छेड़खानी, जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। शोहदों ने स्कूल जा रही छात्रा को बीच रास्ते में रोक कर उससे छेड़खानी करने लगे। छात्रा के शोर मचाने पर जब उधर से ट्यूशन पढ़ कर लौट रहे छात्रों ने रोका-टोका तो शोहदे उन्हें धमकी देने लगे। पुलिस ने छात्रा का मेडिकल कराते हुए छानबीन शुरू कर दी है।

बताया गया है कि शनिवार को रसूलापुर की एक 14 वर्षीय छात्रा कृषक समाज विद्यालय उमरौली पढ़ने जा रही थी। उसी बीच उमरौली के हरगोविंद पुत्र बोधराम और सचिन यादव पुत्र बब्लू ने उसे रास्ते में रोक कर छेड़खानी करने लगे। उसी बीच कुछ छात्र ट्यूशन पढ़ कर लौट रहे थे। शोहदों की हरकत देख कर उन्होंने रोका-टोका तो दोनों शोहदे उन छात्रो को गाली-गलौज करते हुए उन्हें धमकी देने लगे। पुलिस ने छात्रा के चाचा की तहरीर पर सीएचसी टोंडरपुर में उसका मेडिकल कराया और सारे मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।

ये भी पढ़ें -हरदोई: बीएसए ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का किया निरीक्षण 

संबंधित समाचार