बरेली: मेयर उमेश गौतम के खिलाफ पुलिस को नहीं मिले सबूत, जांच जारी

बरेली: मेयर उमेश गौतम के खिलाफ पुलिस को नहीं मिले सबूत, जांच जारी

 बरेली, अमृत विचार। कोतवाली पुलिस ने महिला के बयान के आधार मेयर डा. उमेश गौतम और उनके चालक का नाम मुकदमे की जांच में बढ़ा दिया है, लेकिन पुलिस को जांच में मेयर और उनके चालक के खिलाफ कोई ऐसा तथ्य नहीं मिला, जिससे उन्हें दोषी ठहराया जा सके। पुलिस तथ्यों के आधार पर जांच कर रही है। इन्हीं साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सिविल लाइंस क्षेत्र की एक महिला ने 7 दिसंबर 2022 को कोतवाली में कार सवार अज्ञात लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 16 दिसंबर को महिला के न्यायालय में बयान हुए। शुक्रवार को महिला ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर मेयर डा. उमेश गौतम व उनके चालक प्रमोद कुमार समेत चार लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया था। पुलिस की विवेचना में महिला के बयान विरोधाभासी मिले हैं। महिला ने जिस स्थान की घटना दर्शाई थी। उस स्थान पर उस समय मेयर मौजूद नहीं थे। बल्कि वह एक कार्यक्रम में थे। उस कार्यक्रम के वीडियो भी पुलिस के पास हैं।

जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी---हिमांशु निगम, इंस्पेक्टर कोतवाली।

यह भी पढ़ें- रबड़ फैक्ट्री प्रकरण: महाराष्ट्र राज्य विधि सेवा प्राधिकरण ने जल्द सुनवाई के दिए निर्देश