लव-सेक्स और धोखा! भाभी पर आया देवर का दिल, थाने पहुंचा मामला, जानें फिर क्या हुआ?

लव-सेक्स और धोखा! भाभी पर आया देवर का दिल, थाने पहुंचा मामला, जानें फिर क्या हुआ?

झांसी। यूपी के झांसी जिले से लव सेक्स और धोखा का एक मामला सामने आया है। जहां पति की मौत के बाद भाभी के अपने देवर के साथ प्रेम संबंध हो गए। कुछ दिन तक दोनों के बीच अवैध संबंध भी बने फिर कुछ बाद देवर का मन भाभी से ऊब गया तो वह कहीं और शादी कराने की प्लानिंग करने लगा। 

लेकिन इस बात की भनक जब भाभी तो वह पुलिस थाने पहुंच गई। भाभी ने देवर को सबक सिखाने के लिए पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। मामले में अहम मोड़ तब आया जब पुलिस ने दोनों की थाने में शादी करा दी। जिसके बाद दोनों को राजी खुशी थाने से विदा किया गया। 

जानकारी के मुताबिक मामला जिले के उल्दन थाना क्षेत्र के पचवारा गांव का है। यहां रहने वाली सुधा के पति की दो साल पहले मौत हो गई थी। इस बीच बड़े भाई की मौत के बाद छोटे भाई रवि की अपनी भाभी से नजदीकियां लगातार बढ़ती जा रही थी। चंद दिनों में ही दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे। देवर और भाभी के दो साल तक प्रेम- प्रसंग चलता रहा।

 लेकिन मामला तब बिगड़ा गया देवर का मन कहीं और शादी के मचलने लगा। जिसके बाद देवर भाभी से दूरी बनाने लग गया। ऐसे में भाभी ने कई दफा देवर को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना।फिर भाभी थाने तक पहुंच गया। भाभी के थाने में प्रार्थना पत्र दिए जाने के बाद पुलिस ने देवर को थाने में बुलाया। सलाखों के पीछे जाने के डर से देवर ने भी भाभी की बात मान ली।

बस फिर क्या था पुलिस ने थाने में दोनों की शादी का प्रबंध करा दिया। पुलिस की मौजूदगी में दोनों ने सात फेरे लिए। शादी की रस्में पूरी होते ही पुलिस ने दोनों पति-पत्नी को थाने से उनके घर के लिए विदा भी कर दिया। इस पर पुलिस का कहना है कि शिकायत मिली थी। उसके निस्तारण के लिए शादी करवा दी गई और दोनों खुशी-खुशी थाने से विदा हुए। 

यह भी पढ़ें:-बस्ती में भीषण हादसा: सड़क दुर्घटना में दो युवकों की दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम

ताजा समाचार

पूर्णिया: चौका जमाने के लिये तैयार पप्पू...हैट्रिक लगाने की कोशिश में संतोष, सांसद बनने के लिए तैयार बीमा
लखनऊ: लोहिया संस्थान कर्मचारियों को नहीं मिला बोनस, बढ़ रहा आक्रोश 
दिल्ली पुलिस ने हनुमान जयंती के मौके पर सुरक्षा बढ़ाई, जहांगीरपुरी में अर्धसैनिक बल तैनात
बदायूं: सहायक वित्त लेखाधिकारी करेंगे परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण, रुकेगी वित्तीय अनियमिताएं 
संभल : हत्या के मामले में दोषी को आजीवन कारावास, अदालत ने 25 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया
लखनऊ: रेलवे क्रॉसिंग पर खराब हुआ गिट्टी लदा ट्रक, रोकी गईं ट्रेनें-डेढ़ घंटा तक संचालन रहा बाधित