छत्तीसगढ़: पेड़ से टकराने के बाद कार में लगी आग, तीन लोगों की मौत

छत्तीसगढ़: पेड़ से टकराने के बाद कार में लगी आग, तीन लोगों की मौत

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक कार पेड़ से टकरा गई जिससे उसमें आग लग गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। रतनपुर-कोटा के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) आशीष अरोड़ा ने बताया कि यह दुर्घटना शनिवार रात रतनपुर और पेंड्रा रोड के बीच खैरा-पोडी गांव में हुई। कार के सड़क किनारे पेड़ से टकराने के बाद उसमें आग लग गई। 

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: इको फ्रेंडली गोबर पेंट से पोती जाएंगी 500 सरकारी इमारतें

उन्होंने कहा कि पीड़ित वाहन से बाहर नहीं निकल पाए और उनकी आग में झुलसकर मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस हादसे में मारे गए लोगों की जल चुकी लाशें कार के भीतर मिली हैं और उनकी अभी पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि कार बिलासपुर के तोरवा क्षेत्र के शाहनवाज खान का है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि भारतीय दंड संहिता के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है। 

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: बीमारियों का इलाज करने का दावा करते हुए धर्मांतरण कराने वाला धर्म प्रचारक गिरफ्तार