बरेली : पुलिस ने 25000 हजार के इनामी 'चूहा' को किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली जनपद की पुलिस ने सोमवार को 25000 रुपए के इनामी बदमाश सूरज उर्फ चूहा को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से लूटे हुए पैसे व कागजात तथा एक नाजायज चाकू बरामद हुआ है।

बता दें, कि पुलिस उप-महानिरीक्षक (DIG) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध एवं वांछित अपराधियों की गिफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी बहेड़ी के निर्देशन में थाना देवरनियां पर सोमवार को गश्त के दौरान बदमाश सूरज उर्फ चूहा को पकड़ा गया।

बदमाश सूरज निवासी- कृष्णा कॉलोनी, वार्ड नं- 2 ट्रांजिट कैम्प, थाना ट्रांजिट कैम्प, जनपद उधमसिंह नगर, हाल पता ग्राम रतनपुरा थाना किच्छा जनपद उधमसिंह नगर सुबह करीब 08.10 बजे ग्राम मोहनपुर रेलवे फाटक थाना देवरनियां (बरेली) से गिरफ्तार किया गया। 

अभियुक्त सूरज उर्फ चूहा के द्वारा अपने साथी आकाशपाल निवासी गली नं. 2 कृष्णा कॉलोनी थाना-
ट्रांजिट कैम्प रुद्रपुर, जिला उधमसिंहनगर (उत्तराखंड) के साथ मिलकर से थाना देवरनियां जनपद बरेली क्षेत्र से लूट
की घटना कारित की गई थी। घटना मे लूटा गया मोबाइल फोन पूर्व में अभियुक्त आकाश पाल से बरामद किया गया तथा लूटे गये पैसे व कागजात अभियुक्त सूरज उर्फ चूहा उपरोक्त के कब्जे से बरामद हुए हैं। 

अभियुक्त सूरज उर्फ चूहा का अन्तर्राजीय गैंग है, जोकि उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के आस पास के क्षेत्र में लूट व चोरी की घटनायें कारित करते हैं। अभियुक्त सूरज उर्फ चूहा जोकि शातिर किस्म का अपराधी है तथा पूर्व मे भी वाहन चोरी मे थाना ट्रांजिट कैम्प से जेल जा चुका है। 

ये भी पढ़ें : बरेली : पुलिस चौकी के पीछे शव मिलने से हड़कंप, मौके से बरामद हुए नशे के इंजेक्शन!

संबंधित समाचार