बरेली: पत्नी के मायके जाने पर युवक ने लगाई फांसी, मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। पति से विवाद होने पर पत्नी मायके चली गई, जिस से आहत होकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आज सुबह जब उसका शव परिजनों ने फांसी के फंदे पर लटका देखा तो कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना कैंट क्षेत्र के बुखारा निवासी 23 वर्षीय अजय पटेल पुत्र कालीचरण का अपनी पत्नी से सोमवार को विवाद हो गया था, जिससे नाराज होकर उसकी पत्नी मायके चली गई और आज सुबह उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने शव उसका कमरे में लटका देखा तो हंगामा हो गया। परिजनों ने इसकी सूचना थाना कैंट पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

यह भी पढ़ें- बरेली: भूकंप के झटकों से हिला शहर, 5.8 पर मापी गई तीव्रता

संबंधित समाचार