सुलतानपुर: डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन में सभी करें सहयोगः डीपीएम

सम्मानित किए गए सफाई मित्र और मिला प्रशस्ति पत्र 

सुलतानपुर: डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन में सभी करें सहयोगः डीपीएम

अमृत विचार, सुलतानपुर। मंगलवार को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर सौरमऊ स्थित कान्हा गौशाला में स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत स्वच्छ विरासत अभियान का आयोजन किया गया। यहां पर सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया। साथ ही सभी एनजीओ के प्रतिनिधियों से कूड़ा कलेक्शन में सहयोग मांगा गया। 

मुख्य अतिथि के रूप में जिला परियोजना अधिकारी (डूडा) श्रीमती सुनीता सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन एवं गायों को चारा खिलाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष गोमती मित्र मंडल, अध्यक्ष वृजरानी वृद्ध गौसेवा संस्थान व जेएमडी ग्रुप के लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में 25 सफाई मित्रों एवं सफाई नायकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला कार्यक्रम प्रबन्धक साधना सिंह ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत सामाजिक संस्थाओं और स्वयं सहायता समूह के सदस्यों से डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन और सोर्स सेग्रीगेसन में अपना सहयोग प्रदान करने की अपील की। परियोजना अधिकारी श्रीमती सुनीता सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के पांच लाभार्थियों को चाबी प्रदान कर सम्मानित किया। स्ट्रीट वेन्डर के पांच लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में नीतेश मौर्य अवर अभियंता जलकल, हनुमान प्रसाद, अवर अभियंता (सिविल) देवी प्रसाद मिश्र, निर्माण लिपिक कपिल श्रीवास्तव, अधिष्ठान लिपिक पुनीत गुप्ता, सफाई लिपिक प्रशांत रावत, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन शुभम मिश्र आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन स्वच्छ भारत मिशन की जिला कार्यक्रम प्रबंधक साधना सिंह ने किया।

ये भी पढ़ें:- अयोध्या: गणतंत्र दिवस परेड का पुलिस लाइन में हुआ फुल ड्रेस रिहर्सल