अयोध्या: गणतंत्र दिवस परेड का पुलिस लाइन में हुआ फुल ड्रेस रिहर्सल

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

26 जनवरी को जल संसाधन मंत्री होंगे मुख्य अतिथि

अयोध्या, अमृत विचार। गणतंत्र दिवस की परेड को लेकर पुलिस विभाग ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। मंगलवार को पुलिस लाइन ग्राउंड पर फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया। निरीक्षण के बाद एसपी सिटी मधुबन सिंह ने जवानों व अधिकारियों को उत्कृष्ट परेड के लिए बधाई दी। साथ ही इसे और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। 

वैसे तो गणतंत्र दिवस समारोह गुरुवार को पुलिस लाइन ग्राउंड पर आयोजित किया जाना है लेकिन मंगलवार को समारोह के मद्देनजर परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल हुआ। प्रथम परेड कमांडर सीओ मिल्कीपुर आशुतोष मिश्र, द्वितीय सीओ रामजन्मभूमि परिसर सुरेंद्र प्रताप तिवारी सहित अन्य कमांडरों के नेतृत्व में परेड फालइन हुई और बैंड की धुन के बीच ग्राउंड पर मार्च पास्ट किया। प्रतीकात्मक रूप से मुख्य अतिथि को सलामी दी। इस बार गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह रहेंगे। साथ ही कार्यक्रम में मंडलायुक्त गौरव दयाल, डीआईजी अमरेंद्र प्रसाद, डीएम नितीश कुमार, एसएसपी मुनिराज जी समेत अन्य की मौजूदगी रहेगी।

ये भी पढ़ें -अयोध्या: हाथों में काली पट्टी बांध कर वकीलों ने जताया आक्रोश, सौंपा ज्ञापन

संबंधित समाचार