रामनगर: बाघिन का कार्बेट में शव मिलने से हड़कंप 

रामनगर: बाघिन का कार्बेट में शव मिलने से हड़कंप 

रामनगर, अमृत विचार। कार्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला रेंज में बाघिन का शव मिलने से हड़कंप मचा रहा। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर अधिकारी पहुंच गए। 
 

बीते दिवस शाम लगभग 4.30 बजे कार्बेट टाइगर रिजर्व की ढेला रेंज के ढेला पूर्वी में गश्ती दल को एक बाघिन का शव मिला। गश्ती दल ने घटनास्थल के एक किमी परिधि की घेराबंदी कर कांबिंग की। इस दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु घटनास्थल के आसपास नहीं पायी गयी।

बाघ के शव का निरीक्षण करने पर सभी अंग मौके पर सुरक्षित पाये गये। वन क्षेत्राधिकारी संदीप गिरी ने बताया कि शव चार दिन पुराना लग रहा है। मंगलवार को राष्ट्रीय व्याघ्र संरक्षण प्राधिकरण द्वारा जारी एसओपी में दिये गये निर्देशों के अनुसार शव विच्छेदन हेतु गठित समिति के सदस्यों डॉ. दुष्यन्त शर्मा, वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी, कार्बेट टाइगर रिजर्व तथा डॉ. आयुष उनियाल, पशु चिकित्साधिकारी, पश्चिमी वृत्त, हल्द्वानी द्वारा पोस्टमार्टम किया गया। सैंपल एकत्रित कर उन्हें परीक्षण हेतु डब्ल्यूआईआई भेजा गया।

बाघिन की मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता शव विच्छेदन की रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त चल पायेगा। शव विच्छेदन के उपरांत गठित समिति के सदस्यों प्रकाश चन्द्र आर्य, प्रभागीय वनाधिकारी, तराई पश्चिमी वन प्रभाग, रामनगर, अमित ग्वासीकोटी, पार्क वार्डन / उप प्रभागीय वनाधिकारी, बिजरानी, डॉ. शालिनी जोशी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, कालागढ़, कुन्दन सिंह खाती, पूर्व उप प्रभागीय वनाधिकारी तथा एनटीसीए द्वारा नामित सदस्य, एजी अंसारी, एनटीसीए द्वारा नामित सदस्य चन्द्रशेखर सुयाल, द कार्बेट फाउंडेशन प्रतिनिधि मोहन बधानी, विश्व प्रकृति निधि प्रतिनिधि संदीप गिरि, वनक्षेत्राधिकारी ढेला की उपस्थिति में एनटीसीए के मानकों के अनुरूप शव को जलाकर निस्तारित कर दिया गया।