श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर भारत जोड़ो यात्रा के लिए सभी सुरक्षा बंदोबस्त : CRPF

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

श्रीनगर। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के लिए सुरक्षा बलों को सतर्क कर दिया गया है तथा श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा के सभी इंतजाम किये गये हैं।

अधिकारियों ने बुधवार को यह बात कही। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के उप महानिरीक्षक (परिचालन), दक्षिण कश्मीर, आलोक अवस्थी ने कहा कि वैसे भी, बल हमेशा सतर्क रहता है।

उन्होंने पुलवामा में संवाददाताओं से कहा, जहां तक भारत जोड़ो यात्रा की बात है, हम अधिक चौकन्ने हैं। अन्यथा, हम वैसे भी सतर्क रहते हैं। राजमार्ग से गुजरने वाले सभी लोगों को सुरक्षित महसूस करना चाहिए और हमने समस्त सुरक्षा उपाय किये हैं।

गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा उपायों के बारे में पूछे जाने पर अवस्थी ने कहा कि यहां शांति भंग करने की कोशिशों के बारे में कोई भी खुफिया जानकारी मिलने पर मजबूती से कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी ने कहा, हम पूरी तरह सतर्क हैं। अगर किसी भी तत्व के शांति भंग का प्रयास करने की खुफिया जानकारी मिलती है तो हम ऐसे तत्वों को नष्ट कर देंगे।

ये भी पढ़ें : PM MODI की मिस्र के राष्ट्रपति से वार्ता, हुआ संबंधों को ‘सामरिक गठजोड़’ स्तर पर ले जाने का फैसला

संबंधित समाचार