हल्द्वानी: हफ्ते भर बाद मिल सकेंगे BH सीरीज वाहन के नंबर, रजिस्ट्रेशन को ट्रांसफर करने की जरूरत नहीं

हल्द्वानी: हफ्ते भर बाद मिल सकेंगे BH सीरीज वाहन के नंबर, रजिस्ट्रेशन को ट्रांसफर करने की जरूरत नहीं

हल्द्वानी, अमृत विचार। शासन की ओर से बीएच सीरीज के वाहन पंजीकरण के लिए परिवहन विभाग को मंजूरी दे दी गई है। अभी तक में बीएच सीरीज वाहन के नंबर ने जारी नहीं किए जाते थे। अन्य राज्य में नौकरी कर रहे कर्मी और व्यापारी वर्ग के लोगों को यात्रा के करने दौरान एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। एक हफ्ते के इंतजार के बाद जरूरतमंद लोगों को बीएच सीरीज वाहन के नंबर जारी किए जाएंगे। 


बीएच सीरीज वाहन नंबर जारी होने के बाद अपने वाहन को बीना किसी अवरोध के पूरे भारत में कहीं भी चला सकेंगे। परिवहन विभाग ने अपने वाहनों के लिए बीएच सीरीज नंबर के लिए एक हफ्ते बाद से वाहन स्वामी पंजीकरण के आवेदन दे सकते हैं।

वहीं, भारत सीरीज पंजीकरण नियम शुरू होते ही नए वाहनों में इस सीरीज के नंबर प्लेट के साथ एक से दूसरे राज्य में शिफ्ट होने पर गाड़ी के रजिस्ट्रेशन को ट्रांसफर करने की जरूरत नहीं होगी।

प्राइवेट कर्मचारीयों और सरकारी कर्मचारियों को इसका सीधा लाभ मिलेंगा। जिनका हस्तांतरण किसी दूसरे राज्य में होने पर वहां अपने वाहन के नंबर बदलने या किसी प्रकार का कोई टैक्स देना नहीं।

आरटीओ संदीप सैनी ने बताया कि सर्वर का कार्य पूरा होते ही शहरवासियों को भी बीएच सीरीज नंबर के लिए हफ्ते भर बाद आवेदन कर पाएंगे।  
 

यह भी पढ़ें- जोशीमठ के बाद टिहरी में दरारों की आहट, दहशत से रात में निकल रहे घरों से लोग - Amrit Vichar

ताजा समाचार

लोहिया संस्थान: कर्मचारियों को नहीं मिला बोनस, निदेशक बोले जल्द होगा समस्या का समाधान
Kanpur Accident: ई-रिक्शा पलटने से मची चीख-पुकार, हादसे में दो महिलाओं समेत छह लोग घायल
अमेठी: भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी से अमेठी के साधु संत हुए नाराज, मतदान में सहयोग न देने का लिया संकल्प
अयोध्या: निस्वार्थ सेवा की मिसाल हैं अयोध्या के आनंद मौर्य, बीकॉम के बाद नहीं मिली नौकरी तो थाम लिया ई-रिक्शा
सुनीता केजरीवाल आज जेल में मुख्यमंत्री से करेंगी मुलाकात, मिली अनुमति
मुख्यमंत्री को खुद संभालनी पड़ी लखनऊ की ट्रैफिक व्यवस्ता, जाम के झाम में फंसे लखनऊ वासी