गणतंत्र दिवस पर श्रीनगर में सुरक्षा व्यवस्था में ढील

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में बृहस्पतिवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुरानी व्यवस्था की तुलना में इस बार सुरक्षा में ढील दी गई और अपेक्षाकृत कम जांच चौकियों की स्थापना की गई एवं इंटरनेट सेवाएं निलंबित नहीं की गईं।

ये भी पढ़ें - मिजोरम: पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में MNF के दो वरिष्ठ नेता निष्कासित

अधिकारियों ने कहा कि घाटी में गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह परिसर ‘शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम’ की ओर जाने वाली सड़कों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए, लेकिन शहर में चौराहों पर आवागमन को बाधित करने के लिए इस बार तार नहीं लगाए गए। शहर में बहुत कम स्थानों पर जांच चौकियां स्थापित की गईं और लोगों एवं वाहनों की आवाजाही पर कोई रोक नहीं लगाई गई।

आतंकवादियों ने 2005 में स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल के पास एक मोबाइल फोन के जरिए आईईडी विस्फोट किया था, जिसके बाद से गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर मोबाइल फोन और इंटरनेट सेवाओं का निलंबन सुरक्षा कवायद का हिस्सा रहा है।

ये भी पढ़ें - भगवान कृष्ण का ‘विराट स्वरूप’ और कुरुक्षेत्र के दृश्य रहे हरियाणा की झांकी के केंद्रबिंदु  

संबंधित समाचार