लखनऊ : स्कूल में पढ़ने वाली दो सगी बहनों में से एक की नहीं पड़ेगी फीस

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार, लखनऊ। यूपी सरकार प्रदेशवासियों के लिए एक बड़ी योजना लागू करने जा रही है। यह योजना बेटियों को बेहतर शिक्षा देने में मील का पत्थर साबित होगी। इस योजना के तहत यदि निजी स्कूलों में दो सगी बहने पढ़ेगी तो उनमें से एक की फीस नहीं पड़ेगी। यह फीस प्रदेश सरकार की तरफ से स्कूल की दी जायेगी।

सीएम योगी ने इस योजना की घोषणा की है। यह योजना जल्द से जल्द लागू हो सके। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने सरकार पर पड़ने वाले वित्तीय भार की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। 

दरअसल, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेटियों के लिए मुफ्त शिक्षा योजना की घोषणा की थी। सीएम ने कहा था कि अगर किसी स्कूल में दो सगी बहनें पढ़ रही हैं तो एक बहन की फीस माफ करने के लिए उस स्कूल के प्रबंधन से बात की जाये।

उन्होंने यह भी कहा था कि यदि प्रबंधन के स्तर से ऐसा नहीं हो पाता है तो उनमें से एक बहन की फीस को प्रदेश सरकार देगी। इस योजना से लाखों छात्राओं को लाभ मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें : मैनपुरी : एक-एक कर गायब हो गई तीन बेटियां, पिता थाने के काट रहा चक्कर

संबंधित समाचार