चोरी करने घुसे थे, कोयला खदान में दम घुटने से 4 लोगों की हो गई मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में कोयला खदान में दम घुटने से 4 लोगों की मृत्यु हुई। SP कुमार प्रतीक ने बताया, ये चारों वहां पुरानी बंद पड़ी माइन में लोहे के सामान की चोरी करने के मकसद से घुसे थे। प्रथम दृष्टया जानकारी आई है कि गैस रिसाव होने के कारण उनकी मृत्यु हुई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, हादसा धनपुरी थाना क्षेत्र की एक बंद कोयला खदान में हुआ। यहां कबाड़ की चोरी करने घुसे चार युवकों राज महतो, राहुल कोल, हजारी कोल और कपिल विश्वकर्मा की मौत हो गई। इनका एक साथी सिद्धार्थ महतो खदान के बाहर था, जो बच गया। 

उन्होंने बताया कि सभी युवक अमलाई से लगे हुए अनूपपुर जिले के कबाड़ी राजा के लिए काम कर रहे थे। शुरुआती जांच में चारों की मौत जहरीली गैस से हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें- Jodhaiya Bai : पद्मश्री से सम्मानित होंगी बैगा जनजातीय कलाकार जोधइया बाई 

संबंधित समाचार