मुरादाबाद : बच्चों के सवालों का प्रधानमंत्री ने दिया जवाब, परीक्षा में तनावमुक्त रहने की दी सीख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से परीक्षा पर चर्चा में किया संवाद
मुरादाबाद। नन्ही सी चिड़िया ट्रस्ट की ओर से लाजपत नगर स्थित महाराजा हरिश्चंद्र डिग्री कॉलेज में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण छात्र-छात्राओं शिक्षक-शिक्षिकाओं को बड़ी एलईडी स्क्रीन पर दिखाया गया। नन्ही सी चिड़िया ट्रस्ट की अध्यक्ष व भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की महानगर संयोजिका अल्पना रितेश गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के तालकटोरा इनडोर स्टेडियम में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत में छात्र-छात्राओं व शिक्षकों के कई सवालों के जवाब दिए।
जिले में सभी बोर्ड के स्कूलों में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण बच्चों को दिखाया गया। उन्होंने आगे बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा पर चर्चा पर बात करते हुए कहा कि बच्चे मुझे अपनी समस्या बताते हैं यह मेरे लिए सौभाग्य की बात हैं। इससे मुझे जानकारी होती हैं कि युवा पीढ़ी क्या चाहती हैं और युवाओं को सरकार से क्या उम्मीदें हैं। मैंने अपने सिस्टम से कहा है कि बच्चों के द्वारा पूछे गए इन सभी सवालों को संभालकर रखें जिससे आने वाले 10- 15 साल बाद इन पर विश्लेषण किया जा सके क्योंकि पीढ़ी बदलती जाती हैं।
भाजपा महानगर अध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ मिश्रा ने कहा कि समस्त आईसीएसई सीबीएसई यूपी बोर्ड के स्कूलों में कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्र छात्राओं ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा। क्षेत्रीय सह मीडिया प्रभारी निमित्त जायसवाल ने बताया कि इस बार परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए देश भर में 38 लाख से अधिक बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इस मौके पर एमएलसी गोपाल अंजान, एमएच कालेज के प्रबंधक डा. काव्य सौरभ जैमिनी, महानगर महामंत्री श्याम बिहारी शर्मा व कमल गुलाटी, महेंद्र सिंह बब्बू, राजेश रस्तोगी, अनुपेन्द्र सिंह, देवराज सिंह चौहान, बबीता अग्रवाल, मदालसा शर्मा, सीमा शर्मा, राहुल शर्मा, हेमा खत्री, सुनीता सैनी, हरीश जाटव, रंजना शर्मा, वनिता मल्होत्रा, हरीश प्रजापति, रचना अग्रवाल, डा. लता चंद्रा, पूर्णिमा खन्ना, रेनू चौधरी, अरविंद सिंह, राजेश सूर्या, शबाना खान, गीतांजलि चौहान, उर्वशी आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा- जुमलेबाजों की सरकार में युवाओं के सामने रोजगार का संकट
