अयोध्या : यूपी बोर्ड परीक्षा केन्द्रों पर कक्ष निरीक्षक नियुक्ति के लिए नीति जारी

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

डीआईओएस करेंगे वर्ष 2023 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं में परीक्षा केन्द्रों पर कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति

अमृत विचार, अयोध्या। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद से संचालित वर्ष 2023 की हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्रों पर कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति को लेकर नीति जारी कर दी गयी है। परिषद की ओर से जारी नीति के अनुसार कक्ष निरीक्षकों की शैक्षिक अर्हता की प्रति के साथ सम्पूर्ण विवरण सुरक्षित रखा जाएगा। कक्ष निरीक्षक बनने वाले अध्यापकों का परिचय पत्र बनवाया जाएगा। प्रत्येक कमरे में दो कक्ष निरीक्षक लगाए जाएंगे। पांच कक्षों के बीच में एक अवमोचक रखा जाएगा।

जिन कक्ष निरीक्षकों के पाल्य (परिवार के सदस्य ) एवं संबंधी जिस परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा दे रहे हैं तो वे उस केन्द्र पर कक्ष निरीक्षण नहीं कर पाएंगे। प्रत्येक कमरे में कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति परीक्षार्थियों की संख्या के आधार पर की जाएगी। परीक्षा केन्द्रों पर प्रत्येक कमरे में 40 परीक्षार्थियों तक दो कक्ष निरीक्षक तथा 41 से 60 परीक्षार्थियों तक तीन कक्ष निरीक्षक नियुक्त किए जा सकते हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति के लिए विद्यालयों से कार्यरत अध्यापकों का विवरण मांगा गया है। जल्द ही परिषद के निर्देशानुसार कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। 

दागी अध्यापकों को नहीं बनाया जा सकेगा कक्ष निरीक्षक

माध्यमिक शिक्षा परिषद के पारिश्रमिक कार्यों से वंचित या डिबार अध्यापकों को कक्ष निरीक्षक नहीं बनाया जा सकता है। जिन परीक्षा केन्द्रों पर बालिका परीक्षार्थी  होंगी वहां महिला कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति अनिवार्य रूप से की जाएगी।

हाईस्कूल में पहली बार ओएमआर पर होगी 20 अंकों की वस्तुनिष्ठ परीक्षा

वर्ष 2023 की हाईस्कूल परीक्षा में पहली  बार सभी विषयों में 20 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की परीक्षा ओएमआर शीट पर करायी जा रही है। इसके लिए सभी परीक्षा केन्द्रों पर परिषद की ओर से विषयवार ओएमआर शीट उपलब्ध करायी गयी है। इस ओएमआर शीट पर परीक्षार्थियों के अनुक्रमांक एवं उनके विषय पहले से ही मुद्रित करा दिये गये हैं।

यह भी पढ़ें : सुलतानपुर : घास काटने गई महिला तालब में डूबी, मौत

संबंधित समाचार